लौकी कबाब |Learn Lauki Kabab in just 3 mins |Terrace Kitchen |Doodhi Kabab | Vegetarian Kebab Recipe
सामग्री लौकी -200 ग्राम, प्याज-1, धनिया का पत्ता, हरी मिर्च-1, गाजर-1, लहसुन-1 चम्मच, अदरक-1 छोटा चम्मच, बेसन - 1 कप, चावल का आटा - 2 चम्मच, धनिया पाउडर-1 छोटा चम्मच, गरम मसाला पाउडर-1/2 छोटा चम्मच, चाट मसाला-1 छोटा चम्मच, दरदरा पिसा हुआ लाल मिर्च -1 चम्मच, सफेद तिल - 2 चम्मच, हल्दी पाउडर-1/4 छोटा चम्मच, नमक और तेल तरीका कढ़ाई में बेसन लें इसे मध्यम आंच पर 3 से 4 मिनट तक भुन लें इसे प्लेट में निकालिये और इसे 10 मिनिट के लिये ठंडा होने के लिये रख दीजिये अब कद्दूकस की हुई लौकी को कटोरे में निकाल लीजिए इसमे गाजर, हरा धनिया, प्याज, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन डालें अब इसमे 1 छोटा चम्मच दरदरा पिसा लाल मिर्च, 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर, 1 छोटा चम्मच चाट मसाला, 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर, 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 2 चम्मच सफेद तिल, 2 चम्मच चावल का आटा, नमक, भुना हुआ बेसन डालकर मिला लें। अब इसे कबाब के आकार में बना लें कढ़ाई में 2 चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये इसमे इसे डालें और इसे मध्यम आंच पर पकाएं इसे पलट कर दूसरी तरफ भी सेक लें इसे निकाल लें यह तैयार है। इसका आनंद लें कृपया मेरे ब्