मूली चीला | Learn Radish Chilla in less than 3 mins | Mooli Chilla Recipe | Terrace Kitchen | Indian Breakfast Recipe


 सामग्री

  • मूली-200 ग्राम,
  • आटा-1 कप (150 ग्राम),
  • दही -1 कप,
  • हरा धनिया-1/2 कप,
  • हरी मिर्च-2,
  • अदरक-2 इंच,
  • अजवायन- 1 छोटा चम्मच,
  • कलौंजी (मंगरेला) -1 चम्मच,
  • नमक,
  • तेल

तरीका

  • कद्दूकस की हुई मूली को प्याले में निकाल लीजिये
  • इसमे हरा धनिया, अदरक, हरी मिर्च, अजवाइन, कलौंजी, नमक डालकर मिलाएँ
  • इसमे आटा डालें और मिलाएँ
  • इसमे थोडा़-थोडा़ दही डाल कर मिला दीजिये
  • इसे 10  मिनट के लिए छोड़ दें
  • कढ़ाई में थोडा़ सा तेल डाल कर गरम कीजिये
  • इसमे घोल डालिये, फैलाइये और मध्यम आंच पर इसे 5  मिनट तक पकाइये
  • इसके ऊपर तेल डाल कर पलट दीजिये
  • इसे मध्यम आंच पर तब तक पकाएं जब तक यह रंग में सुनहरा न हो जाए
  • दोनों तरफ से सुनहरा रंग होने के बाद इसे प्लेट में निकाल लीजिए
  • यह तैयार है। इसका आनंद लें
  • कृपया मेरे ब्लॉग का अनुसरण करें और अपना बहुमूल्य सुझाव और प्रतिक्रिया दें।
  • कृपया इस वीडियो को मेरे यू ट्यूब चैनल पर अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ देखें

 https://youtu.be/1Ki7YALFBJQ

Comments

Popular posts from this blog

Badam Custard Milkshake\ Learn Milkshake Recipe in just 2 mins\Terrace Kitchen\Custard Badam Sharbat

Tilkut \ तिलकुट

Suji Aloo Kachori | सूजी आलू कचौड़ी