बाजार जैसे डोसा इडली की लाल चटनी -Terrace Kitchen | Red Chutney for Mysore Dosa, Idli, Wada and Dosa
सामग्री चना दाल - 1/2 कप, भुनी हुई चना दाल - 1/3 कप, लाल मिर्च - 7 से 8, प्याज -1, टमाटर -1, करी पत्ता - 10 से 12, लहसुन - 5 से 6, सरसों - 1 छोटा चम्मच, इमली - 1 चम्मच, नमक और तेल तरीका कढ़ाई में 4 चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये इसमे चना दाल डालकर इसे मध्यम आंच पर 3 मिनट तक पकाएं अब इसमे प्याज़ और लाल मिर्च डालें इसे भी मध्यम आंच पर 2 मिनट तक पकाएं इसमे टमाटर डालकर मध्यम आंच पर 2 मिनट तक पकाएं अब इसमे करी पत्ते, भुनी हुई चना दाल और लहसुन डालें इसे भी मध्यम आंच पर 2 मिनट तक पकाएं अब गैस बंद कर दीजिए इसे मिक्सर जार में डाल दीजिए इसमे इमली, नमक और थोड़ा पानी डालें और इसे पीस लें इसे एक कटोरे में निकाल लें अब इस पर तरका लगाएंगे इसके लिए कढ़ाई में एक चम्मच तेल डाल कर गरम करेंगे इसमे 1 छोटा चम्मच राई, लाल मिर्च और करी पत्ता डालें इसे लाल चटनी पर डाले यह तैयार है और इसका आनंद ले कृपया मेरे ब्लॉग का अनुसरण करें और अपना बहुमूल्य सुझाव और प्रतिक्रिया दें। कृपया इस वीडियो को मेरे यू ट्यूब चैनल पर अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ देखें https://youtu.be/fscO9-0ZMKE