कम मेहनत में बनाए आंवले का हेल्दी-टेस्टी अचार | Learn Amle ka achar in just 4 mins | Terrace Kitchen


 सामग्री 

  • आंवला-250 ग्राम,
  • सरसों का तेल - 100 ग्राम,
  • हरी मिर्च-7 से 8,
  • हल्दी पाउडर-1 चम्मच,
  • लाल मिर्च पाउडर - 3 चम्मच,
  • नमक,
  • हींग-1/2 चम्मच,
  • मेथी दाना-2 चम्मच,
  • सौंफ-2 चम्मच,
  • सरसों के बीज-1 चम्मच

तरीका

  • एक बर्तन में पानी डाल कर गरम कीजिये
  • इसमे आंवला डालें 
  • इसे ढककर 10 मिनट के लिए मध्यम आंच पर पकाएं
  • इसे प्लेट में निकाल लीजिए और ठंडा होने के लिए रख दीजिये 
  • मिक्सी के जार मे 2 चम्मच मेथी दाना, 2 चम्मच सौंफ और एक चम्मच राई लें और इसे पीस लें 
  • कढ़ाई में सरसों का तेल डाल कर गरम कीजिये
  • अब आंच बंद कर दें
  • इसमे 1/2 चम्मच हींग, 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 3 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, पिसा हुआ मसाला, नमक और  हरी मिर्च  डाल कर मिला लीजिये.
  • इसमे उबला हुआ आंवला डालें और मिलाएँ
  • यह तैयार है। इसका आनंद ले
  • कृपया मेरे ब्लॉग का अनुसरण करें और अपना बहुमूल्य सुझाव और प्रतिक्रिया दें।
  • कृपया इस वीडियो को मेरे यू ट्यूब चैनल पर अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ देखें

Comments

Popular posts from this blog

Badam Custard Milkshake\ Learn Milkshake Recipe in just 2 mins\Terrace Kitchen\Custard Badam Sharbat

Tilkut \ तिलकुट

Suji Aloo Kachori | सूजी आलू कचौड़ी