मैगी से कैसे बनाये पिज़्ज़ा | Learn Maggi Pizza in less than 6 mins |Terrace Kitchen | मैगी पिज़्ज़ा
सामग्री मैगी-2 पैकेट, मक्के का आटा-2 चम्मच, पिज़्ज़ा-पास्ता सॉस-2 चम्मच, हरा शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च, प्याज, भुट्टा का दाना, हर्ब्स , दरदरा पिसा हुआ लाल मिर्च का पाउडर, मोत्ज़रेला चीज़, तेल तरीका कढ़ाई में 1 और 1/2 कप पानी डाल कर गरम कीजिये इसमे मैगी डालें और इसे मध्यम आंच पर पकाएं इसमे मैगी मसाला डालें और मिलाएँ इसे मध्यम आंच पर पकाएं इसमे 2 चम्मच मक्के का आटा डालकर मिला लें कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये इसमे मैगी डाल कर फैला दीजिये इसके ऊपर 1 चम्मच तेल डालें इसे ढककर 5 मिनट के लिए मध्यम आंच पर पकाएं अब आंच बंद कर दें कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डालिये इसे इसपर रखें इसके ऊपर 2 चम्मच पिज़्ज़ा-पास्ता सॉस डालकर फैलाएँ इसपर मोत्ज़ारेला चीज़, हरा शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च, प्याज़ और भुट्टा का दाना डालें इसे ढककर मध्यम आंच पर चीज़ पिघलने तक पकाएं इसे प्लेट में निकाल लीजिए इसके ऊपर मिक्स हर्ब्स औरदरदरा पिसा हुआ लाल मिर्च पाउडर डालें यह तैयार है। इसका आनंद लेना कृपया मेरे ब्लॉग का अनुसरण करें और अपना बहुमूल्य सुझाव और प्रतिक्रिया दें। कृपया इस वीडियो को मेरे यू ट्यूब चैनल पर अ