Posts

Showing posts from September, 2021

मैगी से कैसे बनाये पिज़्ज़ा | Learn Maggi Pizza in less than 6 mins |Terrace Kitchen | मैगी पिज़्ज़ा

Image
  सामग्री मैगी-2 पैकेट, मक्के का आटा-2 चम्मच, पिज़्ज़ा-पास्ता सॉस-2 चम्मच, हरा शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च, प्याज, भुट्टा का दाना, हर्ब्स , दरदरा पिसा हुआ लाल मिर्च का पाउडर, मोत्ज़रेला चीज़, तेल तरीका कढ़ाई में 1 और 1/2  कप पानी डाल कर गरम कीजिये इसमे मैगी डालें और इसे मध्यम आंच पर पकाएं इसमे मैगी मसाला डालें और मिलाएँ इसे मध्यम आंच पर पकाएं इसमे 2 चम्मच मक्के का आटा डालकर मिला लें कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये इसमे मैगी डाल कर फैला दीजिये इसके ऊपर 1 चम्मच तेल डालें इसे ढककर 5  मिनट के लिए मध्यम आंच पर पकाएं अब आंच बंद कर दें कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डालिये इसे इसपर रखें इसके ऊपर 2 चम्मच पिज़्ज़ा-पास्ता सॉस डालकर फैलाएँ इसपर मोत्ज़ारेला चीज़, हरा शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च, प्याज़ और भुट्टा का दाना डालें  इसे ढककर मध्यम आंच पर चीज़  पिघलने तक पकाएं इसे प्लेट में निकाल लीजिए इसके ऊपर मिक्स हर्ब्स औरदरदरा पिसा हुआ लाल मिर्च पाउडर डालें यह तैयार है। इसका आनंद लेना कृपया मेरे ब्लॉग का अनुसरण करें और अपना बहुमूल्य सुझाव और प्रतिक्रिया दें। कृपया इस वीडियो को मेरे यू ट्यूब चैनल पर अ

चने की दाल का उत्तपम | Learn Chana Dal Uthapam in less than 4 mins | Terrace Kitchen | HealthyBreakfast

Image
सामग्री चावल -1 कप, चना दाल -1 कप, प्याज, गाजर, धनिए का पत्ता, शिमला मिर्च, टमाटर, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, ईनो, नमक और  तेल तरीका चावल और दाल को पीस लें  इसमे नमक और 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालें और इसे मिलायें  अब इसमे 1/2 छोटा चम्मच ईनो.डालकर मिलाये  अब कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये इसमे 2 चम्मच घोल डाल कर फैला दीजिये इसे ढककर 2 मिनट के लिए मध्यम आंच पर पकाएं इसके ऊपर प्याज, गाजर, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, हरा धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालें इसे ढककर 2 मिनट के लिए मध्यम आंच पर पकाएं इसे पलटें और इसे मध्यम आंच पर 2  मिनट तक पकाएं अब इसे प्लेट में निकाल लीजिए यह तैयार है। इसका आनंद ले कृपया मेरे ब्लॉग का अनुसरण करें और अपना बहुमूल्य सुझाव और प्रतिक्रिया दें। कृपया इस वीडियो को मेरे यू ट्यूब चैनल पर अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ देखें   https://youtu.be/VuCJV72HvF0

कीटो बर्गर | Terrace Kitchen Present अनुपमा स्टाइल वेज कीटो बर्गर | Learn Keto Burger in just 4 mins | Paneer Burger

Image
  सामग्री पनीर-200 ग्राम, सलाद पत्ता, पनीर, प्याज, टमाटर, खीरा, हरा शिमला मिर्च, पीला शिमला मिर्च, मक्खन, लाल मिर्च पाउडर, नमक, चाट मसाला, मेयोनेज़ तरीका तवे पर 1 चम्मच मक्खन डाल कर गरम कीजिये इसमे शिमला मिर्च डाल कर इसे मध्यम आंच पर 2  मिनट तक पकाएं इसे पलटें दूसरी तरफ भी इसे मध्यम आंच पर एक मिनट के लिए पकाएं अब इसे प्लेट में निकाल लीजिए उस पर पनीर डालिये इसे भी मध्यम आंच पर 2 मिनट तक पकाएं इसे पलटें दूसरी तरफ भी मध्यम आंच पर 2 मिनट के लिए पकाएं अब इसे प्लेट में निकाल लीजिए अब सलाद पत्ता को प्लेट में लें  इसमे 1 चम्मच मेयोनीज डालें और इसे फैलाये  इसपर पनीर का एक टुकड़ा डालें अब इसपर नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, पीला शिमला मिर्च, खीरा, हरा शिमला मिर्च,टमाटर, प्याज, पनीर, नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला डालें और इसे सलाद के पत्ते से ढक दें यह तैयार है। इसका आनंद ले कृपया मेरे ब्लॉग का अनुसरण करें और अपना बहुमूल्य सुझाव और प्रतिक्रिया दें। कृपया इस वीडियो को मेरे यू ट्यूब चैनल पर अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ देखें   https://youtu.be/BR4xGqdDu30

जन्माष्टमी स्पेशल मिठाई || Learn जन्माष्टमी भोग in just 4 mins || Terrace Kitchen || Sweet Recipe

Image
  सामग्री दूध पाउडर-2 कप, दूध-1 कप, पनीर-100 ग्राम, चीनी-2 चम्मच, इलायची पाउडर-1/2 चम्मच, कटे हुए मेवे (काजू, किशमिश, पिस्ता, बादाम, अखरोट), अमूल मिठाई मेट -100 ग्राम तरीका एक कढ़ाई  में मिल्क पाउडर लें इसमे दूध, 2 चम्मच चीनी, पनीर, अमूल मिठाई दोस्त, 1/2 चम्मच इलाइची पाउडर डाल कर मिला दीजिये इसे मध्यम आंच पर 2 से 3 मिनट तक पकाएं इसे 2  मिनट तक और पकाएं अब आंच बंद कर दें इसे 5  मिनट के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें प्लेट  पर घी लगाएं इसपर 1/2 भाग डालकर फैला दीजिये इसपर कटे हुए मेवे डालें इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें अब हथेली पर घी लगाएं और इसके गोले बनाये  इसे दबा कर इसमे कटे हुए ड्राई मेवे  भर दें इसे कटे हुए पिस्ता और गुलाब की पंखुड़ी से सजाएं अब इसे भी काट ले  यह तैयार है। इसका आनंद ले कृपया मेरे ब्लॉग का अनुसरण करें और अपना बहुमूल्य सुझाव और प्रतिक्रिया दें। कृपया इस वीडियो को मेरे यू ट्यूब चैनल पर अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ देखें   https://youtu.be/NLzBvoWlR2w

पनीर बर्गर | Learn Paneer Burger in just 4 mins | Terrace Kitchen | Instant Paneer Burger | Burger

Image
  सामग्री पावरोटी-3, पनीर, सलाद पत्ता, पनीर, प्याज, टमाटर, खीरा, हरा शिमला मिर्च, पीला शिमला मिर्च, मक्खन, नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, मेयोनेज़ तरीका कढ़ाई में 1 चम्मच मक्खन डालकर गरम कीजिये इसमे शिमला मिर्च डालें इसे मध्यम आंच पर 2 मिनट तक पकाएं इसे पलटें दूसरी तरफ भी मध्यम आंच पर एक मिनट के लिए पकाएं इसे प्लेट में निकाल लीजिए उस पर पनीर डालिये इसे मध्यम आंच पर 2 मिनट तक पकाएं इसे पलटें दूसरी तरफ भी मध्यम आंच पर 2 मिनट के लिए पकाएं प्लेट में निकाल लीजिए अब इसमे पावरोटी  डाले और इसे सेक लें  इसे प्लेट में निकाल लीजिए पावरोटी  को प्लेट में लीजिये इसमे 1  चम्मच मेयोनीज डालिये इसपर  सलाद पत्ता, पनीर, नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, पीला शिमला मिर्च, खीरा, हरा शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज़, चीज़ स्लाइस, पनीर, नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला डालें और इसे पाव रोटी से ढक दें। यह तैयार है। इसका आनंद लेना कृपया मेरे ब्लॉग का अनुसरण करें और अपना बहुमूल्य सुझाव और प्रतिक्रिया दें। कृपया इस वीडियो को मेरे यू ट्यूब चैनल पर अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ देखें https://youtu.be/l4cbXsb3uyg